बदरंगे दाने
इस रोग के लक्षण दानों पर छोटे या बड़े आकार के धब्बों के रूप में दिखार्इ देते हैं।ये धब्बे दाने के छिलके व चावलों पर भूरे, काले, लाल व अन्य रंगों के भी हो सकते हैं। बालियों में कुछ दाने अधमरे व खाली रह जाते हैं।
रोकथाम
50 प्रतिशत बालियाँ निकलने पर 200मि.ली. प्रोपिकोनाजोल (रिजल्ट) 25 र्इ.सी. दवा को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।