आभासी कंडुआ (हल्दी गांठ रोग)

इस बीमारी का प्रभाव बालियों में किसी-किसी दाने पर होता है। प्रभावित दाने आकार में काफी बड़े व घुंघरूओं जैसे होते हैं। रोगग्रस्त दानों के फटने पर उनमें नारंगी रंग का पदार्थ दिखार्इ देता है जो वास्तव में फफूँद होता है। शुरू में इन घुंघरूओं का रंग सफेद, फिर पीला व बाद में काला हो जाता है।

रोकथाम/सावधानियां   

  खाद का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें।

  बीजाणु रहित बीज बोयें।

  रोपार्इ के छ: सप्ताह बाद नत्रजन खाद का प्रयोग न करें ।

  कॉपरआक्सीक्लोरार्इड नामक दवा का छिड़काव 500 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर 50% बालियां निकलने पर करें।

नोट :  पावर स्प्रेयर से इस दवा को न छिड़कें क्योंकि ऐसा करने से दानों का रंग काला हो जाता है।