तना गलन
तने तथा तने से चिपकी हुर्इ पर्णच्छद पर पानी की सतह के आसपास काले रंग के धब्बे बनते हैं। ये धब्बे पर्णच्छद के ऊपर व अन्दर (भीतर) की ओर बढ़कर तने को कमजोर कर देते हैं।रोगग्रस्त पौधे जमीन पर गिर जाते हैं। प्रभावित तने को चीरने से नीचे की दो-तीन पोरियों में सफेद रंग की रूर्इ जैसी फंफूद व काले रंग के छोटे-छोटे पिण्ड पाये जाते हैं।
रोकथाम/सावधानियां
• रोपार्इ करने से पहले खेतों की मेढ़ों के आस-पास एकत्रित पिण्डों व ठूँठों को निकाल कर नष्ट कर दें।
• खेत में पानी लगातार खड़ा न रहने दें।
• रोगग्रस्त खेतों का पानी स्वस्थ खेतों में न जाने दें।
• कटार्इ के बाद ठूँठों को नष्ट कर दें।