कुफरी गौरव

कुफरी गौरव
यह एक मध्यम किस्म है
रोपाई के 90-100 दिन बाद खुदाई करने पर औसतन 140-160 कविन्टल प्रति एकड़ पैदावार देती है।
इस किस्म के आलू आकार में बड़े, चपटे, अंडाकार, सफेद छिलके व मध्यम सफेद गूद्दे वाले होते हैं।
यह एक अच्छी भण्डारण क्षमता रखने वाली किस्म है।
इसमें अगेती व पछेती अंगमारी रोगों का प्रकोप भी कम होता है।