कुफरी सतलुज (जे आई 5857)

कुफरी सतलुज (जे आई 5857)
यह मध्यम पछेती किस्म है।
इस किस्म को बिजाई के 100-110 दिन बाद खोदने पर औसत पैदावार 120-140 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से ली जा सकती है।
इस किस्म के आलू बड़े आकार के अण्डाकार, चिकने, सफेद व चपटी आंखों वाले होते हैं।
इस किस्म की भण्डारण क्षमता भी अच्छी होती है।