कुफरी बादशाह

 कुफरी बादशाह 
इस किस्म की उपज कुफरी चन्द्रमुखी से अधिक होती है लेकिन इस किस्म की अगेती बिजाई नहीं की जा सकती।
बिजाई के 100-110 दिन बाद खोदने पर 120 क्विंटल प्रति एकड़ तक उपज मिल जाती है।
इस किस्म के आलू बड़े अण्डाकार, सफेद छिलके, चिकनी सतह, मटमैले गूद्दे व चपटी आंखों वाले होते हैं।
खोदने के बाद खुला रखने पर इस किस्म का रंग दूसरी किस्मों के मुकाबले शीघ्र खराब होता है।
इस किस्म में पछेती अंगमारी रोग का प्रकोप कम होता है।