कुफरी पुष्कर
कुफरी पुष्कर
यह एक मध्यम किस्म है।
इसके कंद अण्डाकार, पीली त्वचा, आंखें मध्यम धंसी हुई व हल्के पीले गूद्दे वाले होते हैं।
रोपाई के 90-100 दिन के बाद खोदने पर इसकी पैदावार 150-160 क्विंटल प्रति एकड़ ली जा सकती है।
इस किस्म में पछेती अंगमारी रोग का प्रकोप कम होता है।