तम्बाकू सूण्डी
तम्बाकू सूण्डी पत्तों को खाकर हानि पहुंचाती हैं
रोकथाम :
तम्बाकू सूण्डी का फसल पर प्रकोप हो तो 250-300 ग्रा. थायोडिकार्ब (लार्विन)75 घु. पा. या 200 मि.ली. नोवालुरोन (रिमोन 10 र्इ.सी.) या 100 ग्राम क्रोमाफेनोजाइड (मैट्रिक) 80 घु. पा. को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ 1 से 2 बार छिडकाव करें ।