थ्रिप्स (चूरड़ा)

थ्रिप्स (चूरड़ा)  मई व जून में नरमा/कपास के पत्तों से रस चूसकर हानि पहुंचाता है।

रोकथाम: 250 से 350 मि.ली. डाईमेथोएट(रोगोर) 30 र्इ.सी. या 300 से400 मि.ली. आक्सीडेमेटानमिथाइल 25 र्इ.सी.(मैटासिस्टाक्स) को 120 से 150 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल में एक से दो छिड़काव करें।