दीमक
दीमक नरमा/कपास के छोटे व बड़े पौधों की जड़ों को काट-खाकर मई-जून तथा सितम्बर-अक्तूबर के महीनें में क्षति पहुंचाती है।
आर्थिककगार : यदि एक एक मीटर की 30 कतारों में कुल पौधों का 10 प्रतिशत पौधे दीमक से प्रभावित दिखाई दे तब अवश्य खेत को उपचारित करें ।
उपचार
दीमक के प्रकोप से बचाव के लिए बिजाई के समय एक किलोग्राम बीज को 10 मि.ली. क्लोरपायरीफास 20 र्इ.सी. में 10 मि.ली. पानी मिलायें तथा उस सफेद घोल से एक किलोग्राम बीज को उपचारित करें। उपचारित बीज को 30 मिनट तक छाया में सुखाकर बोयें।