अमेरिकन सूण्डी (हैलीकोवर्पा )

अमेरिकन सूण्डी (चने की सूण्डी) अगस्त के आखिर से सितम्बर के दौरान अनुकूल मौसम, (भारी बरसात व बादल वाले मौसम तथा अधिकतम तापमान 30°-35° सैल्सियस) मिलने की अवस्था में अमेरिकन सूण्डी/चने की सूण्डी (हैलीकोवर्पा) भी कपास के फलीय भागों को भारी नुकसान पहुंचाती है।

 आर्थिककगार : 20 पौधों के सभी फलिय भाग में 5 प्रतिशत से अधिक फल प्रभावित हो या 20 पौधों  पर 10 सुंडियां या 0.5 सूंडी प्रति पौधा हो तो स्प्रे अवश्य करें ।

रोकथाम

       अमेरीकन सूण्डियों को इकट्ठा करके मिट्टी का तेल या कीटनाशक मिले पानी में डाल कर खत्म करें।

कीटनाशक से रोकथाम :

       अमेरिकन सूण्डी (हेलिकोवर्पा आर्मीजेरा)का आक्रमण होने पर 1-1.2 लीटर क्विनलफास 25 र्इ.सी. या  क्लोरपायरीफास (डरमेट/क्लासिक/लीथल) 20 र्इ.सी.1 से 1.2 किलोग्राम सेविन 50 घु. पा . या सेविन फ्लो 42 ए.एफ  या  कार्बेरिल 50 घु. पा  या 1100-1300 मि.ली. क्विनलफास 20 . एफ. या 75 ग्रा. स्पार्इनोसेड (ट्रेसर) 45 एस. सी. या 250-300 ग्रा. थायोडिकार्ब (लार्विन) 75 घु. पा. या 600 से 750 मि.ली. ट्राईएजोफास 40 ई.सी. को 200-250लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ बारीक फव्वारे द्वारा छिड़कें। छिड़काव घोल में 60-80 मि.ली. चिपकाने वाला पदार्थ (ट्रीटान/सैंडोंविट/टीपाल) प्रति एकड़ मिलायें तथा एक से दो बार छिडकाव करें ।