रोयेंदार सूण्डियां (कातरा)

रोयेंदार सूण्डियां (कातरानरमा/कपास के पत्तों को खाकर हानि पहुंचाती हैं।

आर्थिक कगारजब कातरा की एक सुंडी प्रति पौधा दिखाई दें तब स्प्रे करें।

रोकथाम

रोयेंदार सूण्डियां (कातरा) का प्रकोप हो तो निम्न कीटनाशकों में से कोई एक कीटनाशक 600 ग्राम कार्बेरिल 50  घु.पा. या सेविन फ्लो 42 % या 600 मि.ली. क्विनलफास (एकालक्स) 25 र्इ.सी. या 650 मि.ली. एकालक्स 20 . एफ. या इथियान (फास्माइट) 50 र्इ.सी.या 600 700 मि.ली. प्रोफैनोफास (क्यूराक्रान/प्रोफेक्स,सैल्क्रान, केरिना) 50 र्इ.सी. या 75 मि.ली. स्पाइनोसैड (ट्रैसर) 45 एस. सी. या एक किलो/लीटर नीम (अचूक/निम्बीसीडीन) को 150 से 175  लीटर पानी (फसल की बढ़वार अनुसार) में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़कें।

ध्यान दें : इनऊपरलिखित कीटनाशकों के प्रयोग से नरमा/कपास में हरा तेला, चितिदार सूंडी के साथ साथकुबड़ा कीड़ा एवं अन्य पत्तियां खाने वाले कीड़ो से बचाव हो जाता हैं।