सफेद मक्खी

सफेद मक्खी पत्तों से रस चूसकर पौधों की बढ़वार, गुणवत्ता तथा उपज को कम करती हैं।

अनुकूल मौसम: दिन का औसत तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस तथा हवा में नमी 68 से 75 प्रतिशत हो । अगस्त-सितम्बर माह में रुक-रुक कर हल्की बरसात होने तथा तापमान अधिक रहने की अवस्था में सफेद मक्खी का प्रकोप बढ़ जाता है।

आर्थिक कगार

पत्तों के निचले व उपरी सतह पर एक पत्ते पर 8 प्रोढ़ व सुबह के समय पत्तें चमकते हुए या तेलिया व चिपचपे दिखाई दें तो स्प्रे करें ।

 

रोकथाम

       सफेद मक्खी के आर्थिक कगार (6 प्रोढ़ प्रति पौधा ) पर पहुँचने पर 300मि.ली. डाईमेथोएट (रोगोर) 30र्इ.सी. या आक्सीडेमेटान मिथाइल 25 र्इ.सी. (मैटासिस्टाक्स) एक लीटर नीम आधारित कीटनाशक (निम्बीसिडीन/अचूक) का बारी-बारी से 250लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ फसल में छिड़काव करें।