उपज बढाने सबंधी सलाह
• खेत को अच्छी तरह से तैयार करें,नमी समुचित मात्रा में हो।
• ऐसी किस्म चुनें जिसकी इलाके के लिए सिफारिश की गर्इ हो। बार-बार या हर वर्ष एक ही किस्म खेत में न बीजें। किस्म बदल-बदल कर बोएं।
• पौध संरक्षण के लिए बीज व मिट्टी का उपयुक्त इलाज करें।
• फसल को सही समय पर बोयें। सिफारिश किये गये साफ, शुद्ध तथा स्वस्थ बीज की मात्रा डालें तथा बिजार्इ सही तरीके से करें।
• बीज तथा उर्वरक को सही तरीके से डालें।अच्छे अंकुरण व अधिक पौधों के लिए बीज-खाद-ड्रिल का प्रयोग करें।
• खेत की उर्वरता के आधार पर सिफारिश कीगर्इ संतुलित उर्वरकों की मात्रा डालें।
• खरपतवारों की सही समय पर रोकथाम करें।
• फसल में सही समय पर सिंचार्इ करें।
• फसल की कटार्इ व गहार्इ समय पर करें ताकि फसल को दाने गिरने या खराब मौसम से हानि न हो।