खाद की मात्रा (मिट्टी परीक्षण के आधार पर खाद दें)
• सिंचित क्षेत्र के लिए
दो कतार वाली बीएच 885 किस्म के लिए
• नाइट्रोजन 32 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया(46%)70 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 16किलोग्राम /एकड़ {सिंगलसुपर फास्फेट(16%)100 किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 8 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%) 13 किलोग्राम /एकड़}
अन्य छ : कतार वाली किस्मों के लिए
• नाइट्रोजन 24किलोग्राम /एकड़ {यूरिया(46%) 52किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस12किलोग्राम /एकड़ {सिंगलसुपर फास्फेट(16%) 75किलोग्राम /एकड़}
• पोटाश 6 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेट ऑफ पोटाश (60%) 10 किलोग्राम /एकड़}
असिंचित क्षेत्र के लिए
• नाइट्रोजन 12 किलोग्राम /एकड़{यूरिया(46%) 26 किलोग्राम /एकड़}
• फास्फोरस 6 किलोग्राम /एकड़ {सिंगलसुपर फास्फेट(16%) 40 किलोग्राम /एकड़}
• नोट: सिंचित क्षेत्रों में फास्फोरस,पोटाश तथा आधी नाइट्रोजन की मात्रा बिजार्इ के समय डालें और बची हुर्इ नाइट्रोजन पहली सिंचार्इ के बाद डालें।