खरपतवार नियन्त्रण
• पहली सिंचार्इ के बाद एक या दो बार फसल की नलार्इ करें। यदि ऐसा न कर सके हों तो 200-250 लीटर पानी में 400ग्राम 2,4-डी (सोडियम साल्ट)को घोलकर फसल की बिजार्इके 40 दिन बाद प्रति एकड़ देने से चौड़ी पत्ती वाले घास नष्ट हो जाते हैं। यह फसल को कोर्इक्षति नहीं पहुंचाता।
• चौड़ी-पत्ती वाले खरपतवारों के नियंत्रण हेतु एलग्रीप 20 घु.पा./घु. दाने (मैटसल्फ्यूरान-मिथाइल) 8 ग्राम +200 मि.ली. सर्फेक्टेंट या 2,4-डी अमाइन 58 एस.एल. 500 मि.ली. या एफीनिटी 40डी.एफ. (कार्फेंट्राजोन-इथाइल) 20 ग्राम या ऐली एक्सप्रेस 20 ग्राम कोप्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर बिजार्इ के 40-45 दिन बाद छिड़काव करें।
• घास-कुल के खरपतवारों (कनकी, जंगली जर्इ व लोमड़ घास) के नियंत्रण हेतुएक्सियल 5 र्इ.सी. (पिनोक्साडेन)400 मि.ली. प्रति एकड़ को 200लीटर पानी में घोल कर बिजार्इ के 40-45 दिनबाद छिड़काव करें।
• मिश्रित खरपतवारों (संकरी व चौड़ी पत्ती वाले)के नियंत्रण हेतुएक्सियल 5 र्इ.सी. (पिनोक्साडेन)400 मि.ली. के साथ एलग्रीप 20घु.पा./घु. दाने (मैटसल्फ्यूरान-मिथाइल) 8 ग्राम+200 मि.ली. सर्फेक्टेंट या 2,4-डी अमाइन 58 एस.एल. 500 मि.ली. या एफीनिटी 40डी.एफ. (कार्फेंट्राजोन-इथाइल) 20 ग्राम या ऐली एक्सप्रेस 20 ग्राम को प्रति एकड़ 200 लीटरपानी में घोलकर (टैंक-मिश्रण) बिजार्इ के 40-45 दिन बाद छिड़काव करें।