आर एच0406
आर एच 0406 : इसकिस्म का भारतवर्ष केजोन-2 (हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व राजस्थान के कुछ क्षेत्र) के बारानी क्षेत्रों में समय परबिजाई के लिए अनुमोदन सन् 2012 में किया गया है।
इसकिस्म की ऊँचाई मध्यम है व यहपकने के लिए 142-145 दिन लेती है।
यह किस्म मोटे दानों वाली (5.5 ग्राम/1000 बीज) है एवं इसमें फलियों की स्थिति में झुकाव प्रतिरोधकता भी है।
इस किस्म में तेल अंश 39 प्रतिशत व इसकी औसत उपज 8.5-9.5 क्विंटल/एकड़ है।
यहकिस्म सिंचित अवस्था में भी अच्छी पैदावार दे देती है।