आर एच 8113 सौरभ

आर एच 8113 (सौरभ) :
 
यह किस्म 150 दिन में पक कर तैयार हो जाती है।
यह लम्बी बढ़ने तथा घनी शाखाओं वाली किस्म है जिसके नीचे के पत्ते चौड़े
धारियां लम्बी तथा मध्य-शिरा चौड़ी होती है।
इसकी औसत उपज 
9-10 क्विंटल प्रति एकड़ है।
बीज मध्यम आकार के
 (बीज भार 3.5 ग्राम/1000 दानेतथा गहरा-भूरा रंग लिए होते हैं जिनमें 40 प्रतिशत तेल की मात्रा होती है।
इस किस्म की विशेषता यह है कि आल्टरनेरिया
सफेद रतुआ तथा डाऊनी मिल्ड्यू रोगों की मध्यम प्रतिरोधी है।