आर एच 781

आर एच 781 :
 
इस किस्म की मुख्य विशेषतायें इस प्रकार हैं - 
पकने में 140 दिन
ऊंचाई मध्यम (180 सैं.मी.) 
भरपूर फुटाव व टहनियां
मध्यम आकार का दाना (4.2 ग्राम/1000 बीजतथा
तेल अंश
 40 प्रतिशत।
इसकी औसत पैदावार
 7-8 क्विंटल प्रति एकड़ है तथा
यह पाला व सर्दी की सहनशील है।