ई-मौसमएचएयू कृषि सेवा
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (भारत)
होम
वर्तमान मौसम
मौसम पूर्वानुमान
उपग्रह चित्र
फसल प्रबंधन
खरीफ फसल
बाजरा
ग्वार
मक्की
धान
नरमा/कपास
बासमती धान
दलहनी फसलें
रबी फसल
जौ
चना
शरदकालीन मक्की
गेहूं
शरदकालीन गन्ना
सरसों
फल/फूल प्रबंधन
सब्जी उत्पादन
बेल वाली सब्जियां
टमाटर
आलू
मिर्च
प्याज
लहसुन
मटर
जड़ वाली सब्जियां-गाजर मूली शलगम
गोभी वर्गीय सब्जियां
पालक
भिण्डी
बैंगन
मसाले वाली सब्जियां
बागवानी फसलें
निम्बूवर्गीय फसलें
अमरुद
बेर
आम
आंवला
चीकू
आड़ू
नाशपाती
लीची
अंगूर
पपीता
जामुन
अनार
अलूचा
फूलों की खेती
गुलाब
ग्लैडिओलस
गेंदा
कारनेशन
रजनीगंधा
गुलदाउदी
बोगनविलिया
वार्षिक पुष्प
साप्ताहिक मौसम आधारित कृषि सलाह
खरीफ की फसल
सप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान
रबी फसल
सब्जियां व फलदार पौधे
प्रतिक्रिया
English
आर एच 0749
आर एच
0749
:
इस किस्म की सन्
2013
में भारतवर्ष के जोन
-2 (
हरियाणा
,
पंजाब
,
दिल्ली व राजस्थान के कुछ क्षेत्र
)
के सिंचित क्षेत्रों में समय पर बिजाई के लिए सिफारिश की गई है।
यह
146-148
दिनों में पकती है व इसकी मध्यम ऊँचाई होती है। इस किस्म की फलियां लंबी व मोटी होती हैं व दाने का आकार भी बड़ा
(5.8
ग्राम
/1000
बीज
)
होता है।
इसमें तेल की मात्रा
39-40
प्रतिशत व इसकी औसत पैदावार
10.0-11.5
कि्ंवटल
/
एकड़ है।
सरसों
आर एच 30
टी 59 वरुणा
आर एच 8113 सौरभ
आर एच 8812 लक्ष्मी
आर एच 781
आर एच 819
आर एच 749
आर एच0406
आरएच725
आर एच 9304 (वसुन्धरा)
आर एच 9801 (स्वर्ण ज्योति)
आर बी 50
Sub-Footer Section