जलवायु
• बाजरा को उष्णकटिबंधीय व उपउष्णकटिबंधीय जलवायु वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है।
• बाजरा की खेती के लिए गर्म व शुष्क जलवायु अनुकूल होती है ।
• बाजरा की अच्छी पैदावार के लिए दिन का औसत तापमान 25 से 30 डिग्री सल्सियस तथा नमीयुक्त वातावरण उपयुक्त होता है।
• यह फसल सूखे के प्रति सहनशील होती है तथा कम वर्षा में भी सफलतापूर्वक उगाई जा सकती है।