खरपतवार नियन्त्रण

• बिजाई के तुरन्त बाद 400 ग्राम एट्राजीन (50 प्रतिशत घु.पा.) प्रति एकड़ 250 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें।
• यदि बिजाई के तुरन्त बाद एट्राजीन का प्रयोग न किया हो तो बिजाई के बाद 10 -15 दिन के बीच में भी उतनी ही मात्रा प्रयोग कर सकते हैं।
• बिजाई के 3 से 5 सप्ताह बाद निराई-गुड़ाई भी अवश्य करें ।