बाजरा में सिंचाई एवं जल निकास
• सिंचाई की संख्या वर्षा पर निर्भर करती है । अच्छी फसल लेने के लिए आमतौर पर एक या दो सिंचाइयाँ काफी है ।
• वर्षा न होने पर महत्वपूर्ण अवस्थाएं फुटाव, फूल आने तथा दानों की दूधिया अवस्था में सिंचाई अवश्य करें ।
• भारी वर्षा होने पर जल-निकास का उचित प्रबंध आवश्यक है क्योंकि बाजरे की फसल पानी का ठहराव सहन नहीं कर सकती ।