कपास में सूत्रकृमि रोग व रोकथाम

सूत्रकृमि रोग से ग्रसित कपास केर पौधे पीले पड़ जाते हैं तथा बौने रह जाते हैं। इन पौधों की जड़ों पर गांठें बन जाती है। ऐसे पौधों पर टिंडों की संख्या व आकर में कमी आ जाती है।
 रोकथाम

सूत्रकृमि से प्रकोपित खेतों में कपास की बिजार्इ से पहले एक एकड़ के बीज को 50 मि. ली. बायोटीका (जी. डी.-35-47) से उपचारित करें तथा छाया में सुखाकर बिजाई करें ।