पौध रोग

     आरम्भ में पौध रोग से भारी हानि होती  है। मिट्टी से उत्पन्न बहुत से फफूंद 2-3सप्ताह के छोटे पौधों को नष्ट कर देते हैं। प्राय: रोगी पौधों के तनों पर मिट्टी की सतह के पास लाल -भूरे रंग के धब्बे बनने लगते हैं तथा पौधा जमीन पर गिर कर नष्ट हो जाता है।

       सावधानियां: यह ध्यान रखा जाए कि जब जमीन का तापमान कम हो तब अगेती बिजार्इ की जाए क्योंकि जब बीज जमीन में ज्यादा दिन रहता है और जमाव देर में होता है तो जमीन में रहने वाले फफूंद बीज के सम्पर्क में जाते हैं और छोटी अवस्था में ही पौद को नष्ट कर देते हैं।

       रोकथाम : इस रोग की रोकथाम के लिए बीज उपचार करें | 5ग्राम एमिसान + 1 ग्राम स्ट्रैप्टोसार्इक्लिन + 1 ग्राम सक्सीनिक तेजाब को 10लीटर पानी के बनाये घोल में 5-6 कि.ग्रा. रोएंदार बीज का 6-8 घण्टे तक तथा 6-8 कि.ग्रा. बगेर रोएंदार बीज का केवल 2 घण्टे तक उपचार करें