मोजैक रोग

मोजैक रोग से प्रभावित पौधों के पत्ते पीले व कहीं-कहीं से हरे नजर आते हैं। पैदावार बहुत कम मिलती है।
विषाणु रोग अल (चेपा) द्वारा फैलता है।

रोकथाम 
अल (चेपा) को नष्ट करने के लिए नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें जैसा कि कीड़ों की रोकथाम के लिए बताया गया है।