ऐन्थ्रक्नोज व स्कैब

ऐन्थ्रक्नोज व स्कैब बीमारी से लौकी, घीया, तोरी तथा अन्य बेल वाली सब्जियों के पत्तों व फलों पर धब्बे पड़ जाते हैं तथा अधिक नमी वाले मौसम में इन धब्बों पर गोंद जैसा पदार्थ दिखाई देता है।

रोकथाम 
यह बीमारी 400 ग्राम इण्डोफिल एम-45 दवा 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करने से रोकी जा सकती है।