डाऊनी मिल्ड्यू

डाऊनी मिल्ड्यू  पत्तों की ऊपरी सतह पर पीले अथवा नारंगी रंग के कोणदार धब्बे बनते हैं जोकि शिराओं के बीच सीमित रहते हैं।
नमी वाले  मौसम में इन्हीं धब्बों पर पत्तों की निचली सतह पर सफेद अथवा हल्के-बैंगनी रंग का पाऊडर दिखाई देता है।
प्रकोप बढ़ने पर पत्ते सूख जाते हैं और पौधा नष्ट हो जाता है।
लौकी जाति के खरपतवारों को नष्ट कर दें।

रोकथाम 

पौधों पर इण्डोफिल एम-45 या ब्लाईटाॅक्स-50 (2 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में) का छिड़काव करें।

खरबूजे में  ब्लाईटाॅक्स-50 का छिड़काव न करें।

एक एकड़ के लिए 200 लीटर पानी में 400 ग्राम दवा का घोल बनायें।