पाऊडरी मिल्ड्यू या चिट्टा रोग

पाऊडरी मिल्ड्यू या चिट्टा रोग से पत्तों, तनों और पौधों के दूसरे भागों पर फफूंदी की सफेद आटे जैसी तह जम जाती है।
यह रोग खुश्क मौसम में ज्यादा  लगता है। फल का गुण व स्वाद खराब हो जाता है।

रोकथाम 

केवल एक बार 8-10 किलोग्राम प्रति एकड़ बारीक गंधक का धूड़ा बिमारी लगे हर भाग पर धुड़ने से बीमारी रुक जाती है|
धूड़ा सुबह या शाम के समय करे |
दिन के उस समय जब अधिक गर्मी हो, दावा का धूड़ा न करे |
खरबूजे पर गंधक न धूडे| 

धूडे के स्थान पर 500 ग्राम घुलनशील गंधक (सल्फेक्स या वेटसल्फ़) 200 लीटर पानी में प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकाव करे |