गम्मी कालर राॅट

  गम्मी कालर राॅट खरबूजे में यह समस्या विशेषकर आती है जो कि प्रायः अप्रैल-मई में देखने में आती है।
इस रोग के प्रभाव से भूमि की सतह पर तना पीला पड़कर फटने लगता है और इन्हीं स्थानों से गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलने लगता है |

रोकथाम 
प्रभावित पौधों के तनों की भूमि की सतह  के  पास  0.1  प्रतिशत कारबेण्डाजिम (बाविस्टीन) घोल से सिंचाई करें।