आलू में एपिकल लीफ कर्ल वायरस के लक्ष्ण एवं रोकथाम
आलू में एपिकल लीफ कर्ल वायरस के लक्ष्ण एवं रोकथाम
1.बोने से पहले आलू के बीज (ट्यूबर) को 10 मिनट के लिए 0.04 प्रतिशत इमिडाक्लोरपरिड के घोल में डुबोएं तथा फसल उगने के 15 दिन बाद सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए 0.04 प्रतिशत इमिडाक्लोपरिड का छिड़काव करें। 15 दिन बाद पुनः छिड़काव करें।
2.जिन इलाकों में ‘‘लेट ब्लाईट’’ की समस्या नहीं है या उपयुक्त उपाय उपलब्ध हैं वहां पर आलू के ‘‘एपिकल लीफ कर्ल’’ वायरस के नियंत्रण के लिए ‘कुफरी बहार’ किस्म को इस रोग के लिए प्रतिरोधी पाया गया है।