रूगोस मोजैक के लक्ष्ण एवं रोकथाम

रूगोस मोजैक के लक्ष्ण 
इस रोग से पत्ते खुरदरे व सिकुड़े हुए दिखाई देते हैं तथा पौधे सिकुड़ जाते हैं। यह रोग पी.वी.एक्स. तथा पी. वी. आई. के मिश्रित विषाणुओं के कारण फैलता है।
 रोकथाम 
इस रोग की रोकथाम जैसे दोनों विषाणु रोगों में बताया गया है।
1.रोग रहित प्रमाणित बीज ही बीजें। जिन पौधों पर रोग के चिह्न दिखाई पड़े, उन्हें कन्द सहित उखाड़ कर नष्ट कर दें। खेत में बार-बार न घुसें।
2.चेपे की संख्या कम करने के लिए 300 मि. लीटर रोगोर या मैटासिस्टाॅक्स़ के हिसाब से 10-15 दिनों के अन्तर पर 3-4 छिड़काव करें।