पोटैटो वायरस ‘‘एक्स’’ व ‘‘ एस’’ या लेटेंट मोजैक के लक्ष्ण एवं रोकथाम
पोटैटो वायरस ‘‘एक्स’’ व ‘‘ एस’’ या लेटेंट मोजैक के लक्ष्ण
प्रभावित पौधों के पत्ते कुछ मुड़े हुए या उन पर हल्के हरे चकत्ते दिखाई देते हैं। अधिक प्रकोप से पौधे सिकुड़ जाते हैं। कभी-कभी इस रोग के चिह्न दिखाई नहीं देते।
रोकथाम
रोगरहित प्रमाणित बीज ही बीजें। जिन पौधों पर रोग के चिह्न दिखाई पड़े, उन्हें कन्द सहित उखाड़ कर नष्ट कर दें। खेत में बार-बार न घुसें।