पोटैटो वायरस ‘‘वाई’’ या वैन बैडिंग मोजैक के लक्ष्ण एवं रोकथाम

पोटैटो वायरस ‘‘वाई’’ या वैन बैडिंग मोजैक के लक्ष्ण
इससे पत्तों की नाड़ें मुड़ जाती हैं व पत्तों पर पीले या हरे-पीले से चकत्ते पड़ जाते हैं। कंदों की संख्या घट जाती है और ये छोटे रह जाते हैं।
रोकथाम 
रोगरहित प्रमाणित बीज ही बीजें। चेपे की संख्या कम करने के लिए 300 मि. लीटर रोगोर या मैटासिस्टाॅक्स़ के हिसाब से 10-15 दिनों के अन्तर पर 3-4 छिड़काव करें।