पत्ती मरोड़ व फ्लोएम नैक्रोसिस के लक्ष्ण एवं रोकथाम

 पत्ती मरोड़ व फ्लोएम नैक्रोसिस के लक्ष्ण
प्रभावित पौधों के पत्ते ऊपर व अन्दर की ओर मुड़ने लगते हैं। ये सख्त हो जाने के कारण टूटने पर चटख की आवाज़ करते हैं। तने व कन्द पर रोग के नैक्रोसिस दिखाई देते हैं।
 रोकथाम
रोग की रोकथाम जैसा पोटैटो वायरस ‘‘वाई’’ के लिए बताया गया रोगरहित प्रमाणित बीज ही बीजें। चेपे की संख्या कम करने के लिए 300 मि. लीटर रोगोर या मैटासिस्टाॅक्स़ के हिसाब से 10-15 दिनों के अन्तर पर 3-4 छिड़काव करे