एम एच 318

एम एच 318: 
इस किस्म को राज्य के सभी क्षेत्रों में खरीफ, बसंत व ग्रीष्मकालीन मौसम में बिजाई हेतु अनुमोदित किया गया है।
यह कम समय (लगभग 60 दिन) में पकने वाली किस्म है।
यह किस्म पीले पत्ते वाले मोजैक वायरस रोग, पत्तों के धब्बों का रोग व जलयुक्त झुलसा रोग (वेब ब्लाईट) के लिए मध्यम रोगरोधी है।
इसके दाने आकर्षक, चमकीले  हरे तथा मध्यम आकार के होते है । इसकी बसंत व ग्रीष्मकाल में औसत पैदावार 4.0-4.75 क्विंटल प्रति एकड़ व खरीफ में 5.5-6.4 क्विंटल प्रति एकड़ है।