मुस्कान

मुस्कान:
यह किस्म एम एच 96-1 के नाम से भी जानी जाती है।
यह किस्म खरीफ मौसम में आम काश्त के लिए वर्ष 2002 में अनुमोदित की गई थी।
यह पीले पत्ते वाले मोजैक वायरस रोग के लिए अवरोधी है।
दाना, मध्यम, चमकीला व हरे रंग का होता है। इसकी फलियां एक साथ पकती हैं।
खरीफ में इसकी औसत पैदावार 5-6 क्विंटल प्रति एकड़ है।
दाना झड़ने से बचाव के लिए समय पर कटाई व गहाई करें।