बसन्ती

बसन्ती :
इस किस्म को राज्य के सभी क्षेत्रों में खरीफ व बसंत (मार्च में बिजाई) मौसम में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है।
यह लंबी बढ़ने वाली किस्म है।
इसका दाना अत्यधिक स्वादिष्ट, आकर्षक तथा अधिक प्रोटीन वाला होता है। इसकी 90 प्रतिशत फलियां एक साथ पक जाती हैं।
यह लगभग 65 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। 
इसकी पैदावार 6 से 7 क्विंटल  प्रति एकड़ है।