हानिकारक कीट व् रोकथाम
डाइबैक के लक्षण
पौधा ऊपर से काला होकर नीचे की ओर सूखना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे पौधा मर जाता है।
नियन्त्रण एवं सावधानियां
इसके उपचार के लिये रोगग्रस्त भाग को काटकर,0.2%बाविस्टिन का घोल लगाएं।
रोज-स्केल के लक्षण:
मुख्य तने पर भूरे रंग की परत बन जाती है और तना धीरे-धीरे सूखने लगता है।
नियन्त्रण एवं सावधानियां
इसके उपचार के लिए 0.05% आक्सी -डेमेटान मिथाईल 25 ई.सी. (
मैटासिस्क्टाक्स ) के घोल का छिड़काव करें।