कांटछांट

काट-छांट 
 मध्य-सितम्बर से मध्य-अक्तूबर तक जमीन की सतह से 30 सैं.मी. ऊपर से कटाई करें। गमलों में लगे पौधों में इसी समय प्रति पौधा 4-5 टहनियां रखें तथा प्रति टहनी आंखों की संख्या 5 से 6 होनी चाहिए। हर टहनी पर ऊपर की आंख के बाद टेढ़ा कट लगाएं। कटे भाग पर बोर्डोपेस्ट या ब्लाइटाक्स या 25% बाविस्टिन लगाएं।
मिनिएचर, पोलिएन्था व लता गुलाबों में काट-छांट की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसमें केवल सूखी टहनियां काटी जाती हैं।