पौध तैयार करना

पौधे तैयार करना:
(1) मध्य-सितम्बर से मध्य-नवम्बर के बीच मूलवृन्त पौधे तैयार करने के लिए रोजा बर्बोंनियाना, रोजा इंडिका किस्म ओडोरेटा तथा रोजा मल्टीफ्लोरा की कलमें क्यारियों में 10-15 सैं.मी. की दूरी पर लगाएं।
(2) अच्छी किस्म के पौधों से आंख लेकर मूलवृन्त पर बडिंग जनवरी-फरवरी में की जाती है।
(3) कम तापमान वाले क्षेत्रों में मार्च के महीने में भी बडिंग विधि कामयाब है।
(4) देसी गुलाब के पौधे कटिंग द्वारा तैयार किए जाते हैं।