खाद प्रबंधन

खेत में लगे पौधों में खाद की मात्रा:
गोबर की खाद - 50 टन प्रति हैक्टेयर,
यूरिया - 800 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर,
सिंगल सुपर फास्फोरस - 1250 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर,
म्यूरेट आफ पोटाश - 320 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर,
अगर फास्फोरस डी. ए. पी. से देना चाहते हैं तो डी. ए. पी. सिंगल सुपर फास्फेट की मात्रा का 1/3 हिस्सा डालें तथा यूरिया का भी 1/5 हिस्सा कम कर लें।
खाद देने का समय :
(क) सारी रूड़ी की खाद, फास्फोरस, पोटाश और आधी नत्रजन काट-छांट के बाद मध्य-सितम्बर से मध्य-अक्तूबर में डालें तथा इसके पांच सप्ताह बाद नत्रजन की बाकी बची आधी मात्रा डालें।
(ख) बसन्त ऋतु में अच्छे फूल लेने  के लिए 10 ग्राम नत्रजन और 10 ग्राम पोटाश की अतिरिक्त मात्रा प्रति पौधा जनवरी में डालें।
(ग) सूक्ष्म तत्वों की पूर्ति के लिए 0.3 प्रतिशत प्रत्येक, जिंक सल्फेट, मैगनीशियम सल्फेट व मैगनीज भी नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में छिड़कें। बसन्त ऋतु में अच्छी बहार लेने के लिए यह छिड़काव फरवरी में करें।