अन्य सलाह

  • अधिक पैदावार लेने के संकेत 

  • भूमि की किस्म व पानी की उपलब्धता के अनुसार से सही फसल (तोरिया, सरसों, राया तथा तारामीरा) का चुनाव करें।

  • खेत को अच्छी तरह तैयार करें एवं सिफारिश की गई किस्में ही बीजें।

  • फसल की बिजाई ठीक समय पर सिफारिश  की गई बीज-मात्रा द्वारा पौधों में ठीक अन्तर रख कर करें।

  • सिफारिश किये गये उर्वरकों का सही मात्रा में प्रयोग करें।

  • फसल को कीड़ों-मकोड़ों, खासकर चेपे से, बचाने के लिये ठीक प्रकार की दवाई का छिडकाव समय समय पर करें 

  •  

  • फसल की समय पर कटाई करें ताकि फसल में बिखराव हो, विशेषकर तोरिया की फसल की सामयिक कटाई करें।

  • पाले के प्रकोप से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करें।