खरपतवार नियन्त्रण
निराई तथा गोड़ाई
तोरिया में व्हील हैंड होसे बिजाई के तीन सप्ताह बाद एक गोड़ाई तथा सरसों व राया में दो गोड़ाइयां बिजाई केतीन तथा पांच सप्ताह बाद अवश्य करें।
राया में मरगोजा परजीवी खरपतवार का नियंत्रण:
मरगोजा (ओरोबैंकी)परजीवी खरपतवार केनियंत्रण के लिए राऊंडअप/ग्लाईसेल (ग्लाईसोफेट 41% एस. एल.)की 25 मि.ली.मात्रा प्रति एकड़ बिजाईके 25-30 दिन बाद व 50 मि.ली.मात्रा प्रति एकड़ बिजाईके 50 दिन बाद 125-150 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
ध्यान दे :
छिड़काव हमेशा फ्लैट फैन नोजल व नैपसैक स्प्रेयर से ही करें।
अगर इस खरपतवारनाशक का सही समय पर व सही मात्रा में उपयोग न किया जाए तो इससे सरसों की फसल को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए फसल पर दोबारा पर ज्यादा मात्रा में छिड़काव न करें।
ध्यान रखें कि छिड़काव के समय या बाद में खेत में नमी का होना जरूरी है। इसके लिए छिड़काव से 2-3 दिन पहले या बाद में सिंचाई अवश्य करें।
सुबह के समय पत्तों पर ओस/नमी बनी होती है तब भी छिड़काव न करें।