खाद प्रबंधन
खाद की मात्रा (मिट्टी परीक्षण के आधारपर खाद दें)
असिंचित क्षेत्रों के लिए --तोरिया,सरसों व राया फसल के लिए
•नाइट्रोजन 16 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 35 किलोग्राम /एकड़}
•फास्फोरस 8 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 50 किलोग्राम /एकड़ }
असिंचित क्षेत्रों के लिए -- तारामीराके लिए
•केवल नाइट्रोजन 12किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 26 किलोग्राम /एकड़}
सिंचित क्षेत्रों के लिए -तोरिया,सरसों फसल के लिए
•नाइट्रोजन 24 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 52 किलोग्राम /एकड़}
•फास्फोरस 8 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 50 किलोग्राम /एकड़}
•जिंक सल्फेट (16%) 10 किलोग्राम /एकड़
सिंचित क्षेत्रों के लिए - राया के लिए
•नाइट्रोजन 32 किलोग्राम /एकड़ {यूरिया (46%) 70 किलोग्राम /एकड़}
•फास्फोरस 12 किलोग्राम /एकड़ {सिंगल सुपर फास्फेट(16%) 75 किलोग्राम /एकड़}
•पोटास 8 किलोग्राम /एकड़ {म्यूरेट आफपोटास (60%) 14 किलोग्राम /एकड़}
विशेष नोट : (i) प्रति एकड़ एजोटोबेक्टर केएक टीके का प्रयोग करें। यह सिफारिश की गई खाद के अतिरिक्त है।
•(ii) सरसों की फसल की बिजाई सेपहले 6 टन गोबर की खाद याकम्पोस्ट प्रति एकड़ डालने पर नाइट्रोजन की पूरी मात्रा भी डालें, परन्तु फास्फोरस काप्रयोग न करें।
•
•उर्वर्रकडालने का तरीका
•असिंचित अवस्था में सभीउर्वरक बिजाई के तुरन्त पहले पोर करें। सिंचित अवस्था में सारी फास्फोरस, पोटाश तथा जिंक सल्फेट औरआधी नाइट्रोजन बिजाई से तुरन्त पहले डालें और शेष नाइट्रोजन की मात्रा पहले पानीके साथ डालें।
•फसल में फास्फोरस तथागंधक की आवश्यकता पूरी करने के लिए सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग करें क्योंकिइसमें 12 प्रतिशत गंधक होती है।यदि फास्फोरस की पूर्ति के लिए डी. ए. पी. का प्रयोग करना है तोउसमें 2 कट्टे (100 किलोग्राम) जिप्सम प्रति एकड़ की दरसे बिजाई से पहले की जुताई के समय या बिजाई पूर्व सिंचाई के समय दें।