हानिकारक कीड़े -चेपा
चेपा कीट के शिशु व प्रौढ़ फूलों से रस चूसकर नुकसान पहुंचाते हैं।
रोकथाम एवं सावधानियां
1. प्रकोप शुरू होते ही ग्रसित टहनियां समय-समय पर तोड़ कर नष्ट करते रहें।
2. 400 ग्र्राम कार्बेरिल 50 घु.पा. या 120 मि.ली. साइपरमेथ्रिन 10 ई.सी./50 मि.ली. साइपरमेथ्रिन 25 ई.सी. या 60 मि.ली. फैनवलरेट 20 ई.सी. को प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करेें।