खरपतवार नियन्त्रण
खरपतवार नियन्त्रण
धनिये की फसल में खरपतवार नियन्त्रण के लिए निम्नलिखित में से किसी एक सिफारिश को अपनायें।
1. फ्लुक्लोरालिन 400-600 ग्राम (बासालिन 45% 0.9-1.3 लीटर) प्रति एकड़ बिजाई से पहले।
2. पैन्डीमैथालिन 500-600 ग्राम (स्टोम्प 30% 1.7-2.0 लीटर) प्रति एकड़ बिजाई के पश्चात् व खरपतवार जमाव से पूर्व।
3. फ्लूक्लोरालिन 250-300 ग्राम (बासालिन 45
% 550-650मि.ली) +पैन्डीमैथालिन 250-300 ग्राम (स्टोम्प 30
% 850-1000मि.ली.) प्रति एकड़ का युगल।
नोट:
1.बासालीन को बिजाई से पूर्व व बाकी खरपतवारनाशक बिजाई के पश्चात् परन्तु खरपतवार जमाव से पहले लगाएं।
2.खरपतवारनाशक दवाइयां लगाने के समय खेत में उचित नमी का होना आवश्यक है।