खाद एवं उर्वरक

लगभग 8 टन  सड़ी गोबर खाद के अतिरिक्त 25 किलोग्राम नाइट्रोजन व 20 किलोग्राम फास्फोरस प्रति एकड़ लगाएं।
नाइट्रोजन की आधी और फास्फोरस की पूरी मात्रा बिजाई से पहले और नाइट्रोजन की बची हुई आधी मात्रा खड़ी फसल में बिजाई के 6-8 सप्ताह बाद छिटक कर लगाएं।