बीज की मात्रा, बिजाई का समय व विधि
बिजाई का समय
हरे पत्तों की फसल के लिए मध्य सितम्बर से दिसम्बर तथा दानों की फसल के लिए नवम्बर का प्रथम पखवाड़ा बिजाई का उचित समय है।
साबुत की बजाय आधे किये दानों को बोना चाहिए।
बीज की मात्रा
3-4 किलोग्राम प्रति एकड़ मसाले की फसल के लिए तथा 4-6 किलोग्राम प्रति एकड़ हरे पत्तों के लिए बीज की आवश्यकता होती है।
बिजाई की विधि
कतार से कतार की दूरी 30 सैं.मी. और पौधे से पौधे की दूरी 20 सैं.मी. रखें।