सिंचाई

  • बिजार्इ के पांच से : सप्ताह बाद पहली सिंचार्इ करें। मानसून से पहले 10 दिनों के अन्तर पर तथा मानसून के बाद 25 दिनों के अन्तर पर फसल की सिंचार्इ करें।

  • सी जे 64 एवं सी एस 8436 किस्म में निश्चित अधिक सिंचाइयों की आवश्यकता होती है। 

  • सी 1148 तथा सी एस 767 किस्में सूखे को काफी सहन कर लेती हैं।

मिट्टी चढ़ाना

            मर्इ के महीने में हल्की मिट्टी चढ़ा दें और जून के महीने में मानसून शुरू होने से पहले भारी मात्रा में मिट्टी चढ़ायें।

बंधार्इ

             अगस्त या सितम्बर के महीने में गन्ने को गिरने से बचाने के लिए बंधार्इ करें।